माँ
संवेदना है ,
भावना है ,
एहसास है ||
मां का प्यार खूबसूरत एहसास – Mother’s Day Special
माँ को वो सारी खुशियाँ दें जिसके लिए उन्होंने कभी आपसे कुछ नहीं माँगा |
माँ 365 दिनों के लिए काम करती है और कभी भी वह उससे शिकायत नहीं करती है, कभी भी वह उसके लिए वेतन की बात नही करती |
दुनिया माँ से शुरू होती है और केवल माँ ही आपके दुःख को समझ सकती है, माँ से ज्यादा बच्चे की चिंता कोई नहीं कर सकता।
मां का प्यार
जीवन के महासागर में एक द्वीप के जैसा,
मां का प्यार
धरती पर स्वर्ग जैसा,
मां का प्यार
विशाल और विस्तृत एक शांत आश्रय जैसा,
मां का प्यार
अंधकार में उजाले जैसा,
मां का प्यार
दुख दर्द में एक सुकून जैसा,
मां का प्यार
आसमान के सभी सितारों में से चाँद जैसा | |
औरत का सम्मान करो क्योंकि वह माँ है, वह माँ है, वह घर की प्रेमी है, वह हमारी शान है, वह इस देश की शान है, औरत हमारी इज़्ज़त है
Do you know ??
Mom ka pyar jaise jannat
Mom is great
happy mother's day
Mom is life .🤩